विशेष फीचर्ड टॉप न्यूज़

छोटे से गैराज से दुनिया की टॉप कंपनी तक, ऐसा रहा है जेफ बेजोस का सफर

1612372052-5838

नई दिल्लीः अमेजॉन को दुनिया की दिग्गज कंपनी बनाने वाले इसके संस्थापक और विश्व के सबसे अमीर व्यक्ति जेफ बेजॉस का कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के रूप में आज आखिरी दिन है। जेफ बेजॉस ने 27 साल पहले आज ही के दिन अमेजॉन कंपनी की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक की अवधि में अमेजॉन 1.77 लाख करोड़ डॉलर के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) वाली दुनिया की सबसे बड़ी चार कंपनियों में से एक बन गई है। जेफ बेजॉस की जगह कंपनी के क्लाउड कंप्यूटिंग बिजनेस का काम संभाल रहे एंडी जेसी अमेजॉन के नए चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनेंगे।

अमेजॉन डॉट कॉम (amazon.com) के सिएटल स्थित मुख्यालय से जारी एक बयान के मुताबिक जेफ बेजॉस फरवरी के महीने में ही कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर पद से मुक्त होना चाहते थे, लेकिन वैश्विक चुनौतियों की वजह से उस समय उन्होंने इस जिम्मेदारी को छोड़ने का इरादा त्याग दिया था।

बयान में यह भी स्पष्ट किया गया है की बेजॉस चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर का पद छोड़ने के बावजूद कंपनी के साथ संबंध बनाए रखेंगे। इस पद को छोड़ने के बाद वो अमेजन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे। एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के रूप में बेजॉस मुख्य रूप से नए उत्पादों और कंपनी की नई योजनाओं पर अपना ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके अलावा वो अमेजॉन से अलग हटकर अपने रॉकेट शिप जैसे दूसरे वेंचर्स पर भी अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं। इसीलिए इसी महीने 20 जुलाई को जेफ बेजॉस अंतरिक्ष की सैर पर जाने वाले हैं।

आपको बता दें की अंतरिक्ष में पर्यटन (स्पेस टूरिज्म) और अंतरिक्ष में सैलानियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने के इरादे से जेफ बेजॉस ने ब्लू ऑरिजिन के नाम से एक अलग कंपनी बनाई है। इस कंपनी के लिए बेजॉस अभी तक अरबों डॉलर का निवेश कर चुके हैं। उनका दावा है कि स्पेस टूरिज्म का उनका प्रोजेक्ट काफी सफल होगा और एडवेंचर के शौकीन दुनिया के कई अमीर उनके इस प्रोजेक्ट का फायदा उठाएंगे।

1994 में आज के दिन ही जेफ बेजॉस ने किताब बेचने वाली एक कंपनी के रूप में अमेजॉन की शुरुआत की थी। उनकी अगुवाई में ये कंपनी किस हद तक आगे गई, इसका अंदाजा सिर्फ इसी बात से लगाया जा सकता है कि पूरी दुनिया में अभी सिर्फ माइक्रोसॉफ्ट, एपल और साऊदी अरामको ही ऐसी तीन कंपनियां हैं, जिनका मार्केट कैप अमेजॉन से ज्यादा है।

यह भी पढ़ेंः-आतंकी सईद के घर के बाहर विस्फोट मामले में पाकिस्तान ने भारत पर लगाए आरोप

इसी तरह पर्सनल नेटवर्थ के मामले में भी जेफ बेजॉस ने पूरी दुनिया को काफी पीछे छोड़ दिया है। फिलहाल बेजॉस दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति हैं। ब्लूमबर्ग अरबपति सूचकांक के मुताबिक, आज की तारीख में जेफ बेजॉस का नेटवर्थ 203 अरब डॉलर का है। पिछले शुक्रवार से लेकर आजतक में ही उनके नेटवर्थ में 4.02 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हो गई है।