फीचर्ड मनोरंजन

Happy Birthday: संस्कारी बहू से लेकर बोल्ड अवतार तक यूं एक्ट्रेस निया शर्मा ने किया खुद का ट्रांसफाॅर्मेशन

nia_32-min

मुंबईः टेलीविजन जगत की खूबसूरत व बोल्ड अभिनेत्री निया शर्मा अक्सर अपने बोल्ड लुक की वजह से चर्चा में रहती हैं। उन्होंने टीवी जगत पर अपने करियर की शुरूआत एक संस्कारी बहू के रूप में की थी। 17 सितंबर, 1990 को जन्मी निया शर्मा ने साल 2010 में स्टार प्लस के धारावाहिक ‘काली-एक अग्निपरीक्षा’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह टेलीविजन की कई धारावाहिकों में मुख्य भूमिका में नजर आईं और अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता।

अब तक कई धारावाहिकों में कर चुकी हैं काम
निया के कुछ प्रमुख धारावाहिकों में एक हजारों में मेरी बहना है, इस प्यार को क्या नाम दू, ये रिश्ता क्या कहलाता है, जमाई राजा, नागिन 3, नागिन 5 आदि शामिल हैं। निया ने कलर्स टीवी के रियलिटी शो फेयर फैक्टर-खतरों के खिलाड़ी-मेड इन इंडिया का खिताब भी जीता है।

इसके अलावा वह जी 5 की वेब सीरीज जमाई राजा 2.0 सीजन 2 में भी नजर आईं। इस सीरीज में रवि दूबे के साथ निया की जबरदस्त कमेस्ट्री दिखाई गई थी।

ये भी पढ़ें..विवादों के बीच रिलीज हुआ ‘थैंक गाॅड’ का फर्स्ट साॅन्ग ‘Manike’,...

बिग बाॅस ओटीटी में आ चुकी हैं नजर
इसके अलावा निया शो बिग बॉस ओटीटी में भी नजर आईं थी। इन सबके अलावा निया कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं। निया सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती हैं। सोशल मीडिया पर निया की फैंस फॉलोइंग काफी लम्बी है। निया इन दिनों कलर्स टीवी के डांस बेस्ट रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ में बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…