French PM Resigns: फ्रांस से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने 8 जनवरी को इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रां ने स्वीकार कर लिया है, इस बात की जानकारी राष्ट्रपति कार्यालय ने दी है। उनके कार्यकाल को दो साल से कम ही समय हुआ था।
एलिजाबेथ बोर्न ने दिया इस्तीफा
इस वक्त की आई खबरों में कहा जा रहा है कि एलिजाबेथ बोर्न ने ऐसे समय में इस्तीफा दिया है जब इस साल के अंत में यूरोपीय चुनाव होने वाले हैं और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अपनी टीम में फेरबदल करने के लिए तैयार हैं। मैक्रां के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद मई 2022 में एलिजाबेथ बोर्न को प्रधानमंत्री बनाया गया था, वो देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थी। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने राजनीतिक तनाव के बाद इस्तीफा दिया है।
Under-19 World Cup: अंडर-19 विश्व कप और त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम इंडिया का ऐलान
राष्ट्रपति मैक्रोंं ने शेयर किया पोस्ट
फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रोंं ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एलिजाबेथ बोर्न के साथ एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ ही उहोंने उनको धन्यवाद कहा है। तस्वीर को शेयर करते हुए राष्ट्रपति ने लिखा कि, 'मैडम प्राइम मिनिस्टर, प्रिय एलिजाबेथ बोर्न, हमारे राष्ट्र की सेवा में आपका कार्य हर दिन अनुकरणीय रहा है। आपने साहस, प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प से हमारे प्रोजेक्ट को क्रियान्वित किया, पूरे दिल से धन्यवाद।' हालांकि अब तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि अब उनकी जगह कौन प्रधानमंत्री बनेगा।
बता दें कि प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के इस्तीफा देने के बाद अगला प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर फ्रांस की राजनीति में अलग अलग कयास लगाए जा रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)