खेल

French Open: पीवी सिंधु और लक्ष्य ने तीसरे दौर में बनाई जगह, सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी बाहर

India's PV Sindhu reacts after winning match against Japan's Akane Yamaguchi

पेरिसः भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन 2021 के महिला एकल वर्ग के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन को सीधे सेटों में शिकस्त देकर तीसरे दौर में प्रवेश किया। सिंधु ने गुरूवार रात खेले गए कड़े मुकाबले के बाद पहला गेम 21-19 से जीतकर मैच की शुरुआत शानदार तरीके से की। भारतीय शटलर ने दूसरे गेम में क्रिस्टोफरसन को 21-9 से हराकर मैच को अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें..बॉम्बे हाईकोर्ट ने आर्यन खान को 1 लाख रुपये के मुचलके पर सशर्त दी जमानत

सिंधु के अलावा लक्ष्य सेन ने भी गुरुवार को सिंगापुर के लोह कीन यू को 21-17, 21-13 से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश किया। हालांकि, शटलर समीर वर्मा रिटायर्ड हर्ट हो गए और 21-16, 12-21 के स्कोर के साथ पहला गेम जीतने के बावजूद टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं, अश्विनी पोनप्पा और सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी की भारतीय मिक्स डबल्स जोड़ी प्री-क्वार्टरफाइनल में हार गई। कोर्ट 4 में खेलते हुए, भारतीय जोड़ी को इंडोनेशिया के प्रवीण जॉर्डन और मेलाती देवा ओक्टावियन्टी के खिलाफ 21-15, 17-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)