खेल फीचर्ड

French Open 2022 : नडाल और रूड के बीच होगा खिताबी मुकाबला

french-open_-casper-ruud_marin-cilic-min

पेरिसः फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता 2022 के पुरुष एकल के फाइनल के लिए दोनों प्रतिद्वंदियों के नाम तय हो गए हैं। नार्वे के कैस्पर रूड ने सेमीफाइनल में मारिन सिलिक को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब रविवार को फाइनल में रूड का मुकाबला स्पेन के सुपर स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल से होगा। शुक्रवार को फ्रेंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के दूसरे सेमीफाइनल मैच में कैस्पर रूड ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 3-6, 6-4, 6-2, 6-2 से हरा दिया। अब फाइनल में उनका मुकाबला राफेल नडाल के साथ होगा।

ये भी पढ़ें..CCTV में कैद हुए मूसेवाला के संदिग्ध हत्यारे, हत्या के बाद नेपाल भागे शूटर्स

इससे पहले स्पेन के सुपर स्टार टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने अपने 36वें बर्थ-डे के दिन फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। शुक्रवार को पहले सेमीफाइनल में उनका मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव से हो रहा था। तभी दूसरे सेट में ज्वेरेव घायल चोटिल हो गए। इस वजह से नडाल को फाइनल के लिए वाकओवर मिल गया। हालांकि मैच खत्म होने तक नडाल 7-6, 6-6 से आगे चल रहे थे।

स्पेन के स्टार खिलाड़ी नडाल अब तक अपने करियर में 14वीं बार फ्रेंच ओपन के फाइनल में पहुंचे और वे 13 बार फाइनल खेलकर चैंपियन बने। 36 वर्षीय नडाल लाल बजरी पर रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में 14वीं बार चैंपियन बनने के लिए भरकस कोशिश करेंगे। यदि उन्होंने इस बार चैंपियनशिप जीती तो यह उनका 22वां ग्रैंडस्लैम खिताब होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)