करियर

भारत में 22 प्रतिशत बढ़ीं फ्रीलांस जॉब, रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा

Job

Job. (File Photo: IANS)

मुंबईः कोरोना वायरस महामारी के कारण नौकरी के बाजार (जॉब मार्केट) पर वितरित असर पड़ा है। इस बीच सामने आया है कि जनवरी 2021 में भारत में फ्रीलांस नौकरियों के लिए भर्ती एक साल पहले की तुलना में 22 प्रतिशत बढ़ी है। जॉब साइट इंडिड की ओर से शुक्रवार को जारी एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि मई और जून 2020 के बीच फ्रीलांस नौकरियों के लिए पोस्टिंग में 2019 में इसी अवधि के मुकाबले दो गुना वृद्धि हुई है।

वर्क फ्रॉम होम के समय, नौकरी खोज गतिविधि (जॉब सर्च एक्टिविटी) मार्च 2020 के बाद महामारी के पहले के स्तर की तुलना में लगातार अधिक रही है। यह वृद्धि क्रिएटिव, तकनीक, बिक्री और भर्ती क्षेत्रों में देखी गई है और इन क्षेत्रों में इंडिड पर पोस्ट की गई फ्रीलांस नौकरियों में 55 प्रतिशत नौकरियां देखने को मिली है।

जनवरी 2021 तक, फ्रीलांस लेखक इस सेगमेंट में सबसे अधिक मांग वाला काम रहा है, इसके बाद फ्रीलांस डिजाइनर, रिक्रूटर, डेवलपर और डिजिटल मार्केटर शामिल रहे हैं। बिजनेस डेवलपमेंट एक्जिक्यूटिव और पीएचपी डेवलपर भी भारत में शीर्ष-10 फ्रीलांस नौकरियों में शामिल रहे हैं।

डेटा से पता चला है कि फ्रीलांस जॉब्स के लिए खोज 20 से 29 वर्ष के आयु वर्ग में सबसे अधिक देखी गई है। इस आयु वर्ग का जनवरी 2021 में फ्रीलांस जॉब सर्च के मामले में 73 प्रतिशत योगदान देखने को मिला है।

यह भी पढ़ेंः-पर्यटकों से भरी मिनी बस हुई दुर्घटना का शिकार, पांच लोगों की मौत, सीएम गहलोत ने जताया शोक

इंडिड इंडिया के प्रबंध निदेशक शशि कुमार ने एक बयान में कहा कि फ्रीलांस कम्युनिटी को आगे बढ़ाते हुए, महामारी वर्ष ने वास्तव में फ्रीलांस जॉब्स के लिए हायरिंग और सर्च की गति में वृद्धि देखी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में पांच शीर्ष भुगतान (टॉप पेयिंग) फ्रीलांस नौकरियों में पीएचपी डेवलपर, रिक्रूटर, बिजनेस डेवलपमेंट एक्जिक्यूटिव, कंटेंट राइटर और डिजिटल मार्केटर शामिल हैं।