फीचर्ड राजस्थान राजनीति

मुफ्त बिजली, मोहल्ला क्लिनिक, अच्छी शिक्षा..., CM केजरीवाल ने राजस्थान की जनता से किए कई वादे

dehli-aap-maha-rally-kejriwal
kejriwal श्रीगंगानगरः आम आदमी पार्टी (आआपा) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को राजस्थान के श्रीगंगानगर में बड़ी सभा कर राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान का शुभारंभ किया। केजरीवाल ने सभा में राज्य की गहलोत सरकार और भाजपा को जमकर घेरा और अपनी दिल्ली सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। केजरीवाल ने कहा कि आप सरकार में आने के बाद राजस्थान के हर गांव में मोहल्ला क्लीनिक खोलेगी। हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि बीजेपी-कांग्रेस ने मिलकर राजस्थान में भ्रष्टाचार किया है. बेचारा सचिन पायलट कहते-कहते थक गया लेकिन गहलोत कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। कहा जाता है कि वसुंधरा मेरी बहन जैसी दिखती हैं। केजरीवाल ने कहा कि मैं भगत सिंह का चेला हूं, मनीष सिसोदिया, भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को भी जेल भेज दूं तो क्रांति नहीं रुकेगी। मेरा एक ही सपना है कि मैं भारत को दुनिया का नंबर एक देश बनाऊंगा। मुझे युवाओं का समर्थन चाहिए। ये भी पढ़ें..अमित शाह का AAP पर तीखा हमला, बोले- भगवंत मान पंजाब के CM हैं या केजरीवाल के पायलट

दिल्ली-पंजाब से 50 साल आम आदमी पार्टी को कोई नहीं हिला सकता

उन्होंने कहा कि मेरे पास एक योजना है। मैं पढ़ा-लिखा हूं, मैं इंजीनियर हूं, मैं आईआरएस रहा हूं, इसलिए बीजेपी-कांग्रेस के लोग मुझसे चिढ़ते हैं। दस साल में हम देश को नंबर वन बना सकते हैं। दस साल के अंदर हम देश से गरीबी हटा सकते हैं, मेरे पास इसके लिए पूरी योजना है। पेपर लीक पर केजरीवाल ने कहा कि उन्हें एक भी पेपर उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। दिल्ली में आठ साल में एक पेपर लीक नहीं हुआ। पंजाब में नहीं हुआ। अगली बार वोट डालने जाओ तो पढ़े-लिखे लोगों को वोट देना, अनपढ़ लोगों को मत देना। दिल्ली और पंजाब से 50 साल आम आदमी पार्टी को कोई नहीं हिला सकता। राजस्थान में मौका दीजिए, आपका ऐसा दिल जीतेंगे कि 50 साल तक गहलोत-वसुंधरा याद नहीं आएंगे।

बीमा के नाम पर राजस्थान के लोगों को मूर्ख बनाया जा रहा

केजरीवाल ने कहा कि गहलोत ने राजस्थान में बीमा की शुरुआत की है, लेकिन उन्हें बीमा के नाम पर भी मूर्ख बनाया जा रहा है। भर्ती होने पर ही बीमा मिलेगा। मामूली बीमारियों में भर्ती हुए बिना इलाज की आवश्यकता होती है, जो राजस्थान में बहुत महंगा है। अगर हम सरकार में आ गए तो वे बीमा की छटपटाहट बंद नहीं करेंगे। सभा को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि गहलोत साहब ने हमारी रैली को विफल करने के लिए लोगों को काले झंडे दिखाकर भेजा था। ये काले झंडे आम आदमी पार्टी के लिए घी का काम करते हैं। अकाली दल काले झंडे दिखाते थे, अब अपना रंग भूल गए हैं। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)