लखनऊः बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने रविवार को कहा कि हम देश को लव जिहाद, लैंड जिहाद, वामपंथी उग्रवाद और आतंकवाद (Love Jihad, Land Jihad, Left Wing Extremism and Terrorism) से मुक्त कराएंगे। उन्होंने कहा कि बजरंग दल हिंदुओं की ताकत बनेगा। अब हिंदुओं का पलायन नहीं होगा और धर्मांतरण भी नहीं होने दिया जाएगा। हम धर्मांतरित हिंदुओं की सुरक्षित घर वापसी कराकर सभी को हिंदू बनाएंगे।'
जीवन मूल्यों की रक्षा का संकल्प
दौनेरिया गोमतीनगर स्थित सीएमएस सभागार में बजरंग दल अवध प्रांत के एक दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाला संगठन बजरंग दल एक अजेय भारत का निर्माण करेगा। हम इस्लामिक जिहादियों को हराएंगे और अपने धर्म पर आंच नहीं आने देंगे।' किसी भी हालत में कोई हिंदू घटना नहीं होनी चाहिए, हिंदुओं की संख्या बढ़नी चाहिए।' बजरंग दल संतों के आशीर्वाद से हिंदू जीवन मूल्यों की रक्षा का संकल्प लेकर निकला है।
घर-घर जाकर दिया जाएगा निमंत्रण
उन्होंने कहा कि 1984 में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में राम भक्तों ने जो संकल्प लिया था, वह आज पूरा हो रहा है। जब विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर आंदोलन शुरू किया तो लोग हमारा मजाक उड़ाते थे। बाद में इसे संपूर्ण हिंदू समाज का समर्थन प्राप्त हुआ। दौनेरिया ने कहा कि राम मंदिर को 1528 में इस्लामिक आक्रमणकारियों ने तोड़ दिया था। इसके बाद हिंदू समाज लगातार संघर्ष करता रहा। आज उसी रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। 22 जनवरी को जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। दौनेरिया ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकर्ता घर-घर जाकर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण देंगे। इसके लिए हर गांव में बजरंग दल की टीमें गठित की जाएंगी।
यह भी पढ़ेंः-हरियाणा में CETमें धोखाधड़ी, 3 कर्मचारियों बर्खास्त, जानें पूरा मामला
सम्मेलन को विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैया लाल नगीना ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाली 22 जनवरी हमारे जीवन का सबसे गौरवशाली क्षण होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में अयोध्या में रामलला की प्रतिष्ठा होगी। उन्होंने कहा कि हमें उस दिन अपने-अपने गांवों में मंदिरों में कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए और शाम को दीपावली भी मनानी चाहिए। इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री गजेंद्र सिंह एवं प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)