दिल्ली क्राइम

Delhi Robbery Case: दिल्ली में तीन करोड़ की डकैती मामले में चौथा आरोपी भी गिरफ्तार

Ranchi: Secret raised from the secret of mass suicide, daughter-in-law arrested after seven years
Two policemen attacked with surgical blade Delhi Robbery Case: दिल्ली के द्वारका में सनसनीखेज लूट मामले में पुलिस ने चौथा आरोपी भी गिरफ्तार कर लिया गया है। खुद को ईडी अधिकारी बताकर एक गिरोह के सदस्यों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उससे तीन करोड़ रुपये लूट लिये थे। पुलिस ने बुधवार को बताया कि इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। आरोपी की पहचान रोहिणी एक्सटेंशन इलाके में रहने वाले अजय ग्रोवर (41) के रूप में हुई है। उसके कब्जे से 19.05 लाख रुपये भी बरामद किये गये हैं। इससे पहले पुलिस ने मनीष निवासी बवाना-दिल्ली, अमित उर्फ जॉली, रोहित उर्फ अश्विन निवासी गोहाना, हरियाणा को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। पुलिस के मुताबिक, गोपाल नगर में रहने वाले शिकायतकर्ता रवि ने बताया कि 13 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे वह अपने घर के पास मुख्य सड़क पर खड़ा था, तभी एक सफेद कार अचानक रुकी। ये भी पढ़ें..Operation Ajay: 286 भारतीय और 18 नेपाली नागरिकों को लेकर दिल्ली पहुंची पांचवीं फ्लाइट

3 करोड़ 20 लाख रुपये की हुई थी लूट

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्ति कार से बाहर आये और खुद को प्रवर्तन निदेशालय से बताते हुए रवि को जबरन वाहन में ले गये। दो अन्य लोग दूसरी कार में पहुंचे और रवि पर पिस्तौल तान दी और उसे धमकी दी और मांग की कि वह अपनी संपत्ति की बिक्री से प्राप्त धन उन्हें सौंप दे। अधिकारी ने कहा, उन्होंने आरोप लगाया कि यह पैसा अवैध गतिविधियों से जुड़ा है। इसके बाद, वे रवि को उसके आवास पर वापस ले आए और 3 करोड़ 20 लाख रुपये की भारी नकदी और रवि और उसकी मां के मोबाइल फोन ले गए। अधिकारी ने कहा, इसके बाद उन्होंने रवि को मुख्य सड़क पर भारत पेट्रोल पंप के पास छोड़ दिया और मौके से भाग गए।

चार करोड़ में बेची थी जमीन

पीड़ित का कहना है कि उसने कुछ दिन पहले 4 करोड़ रुपये की जमीन बेची थी, जिसमें से 3 करोड़ 20 लाख रुपये घर में बिस्तर के अंदर रखे थे। लुटेरे फर्जी ईडी अधिकारी बनकर आये और घर से 3 करोड़ 20 लाख रुपये लूट लिये. साथ ही परिवार के एक सदस्य को भी कार में बैठाया, जिसे घर से कुछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)