बलियाः जिले में भीषण गर्मी का कहर जारी है। पिछले चौबीस घंटे में चौदह और लोगों की मौत हो गयी। ये मौतें हीट स्ट्रोक से हुई हैं या कोई और वजह है, इसकी जांच लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम कर रही हैं। जिले में गर्मी का पारा 40 के पार बना हुआ है। आसमान से बरस रहे अंगारों के बीच अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। गर्मी के कारण आसपास के अस्पतालों में बुखार और सांस लेने में तकलीफ के मरीजों का तांता लगा हुआ है। जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने सोमवार को जिला अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने कई वार्डों में बड़े-बड़े कूलर लगवाए।
उधर, लगातार हो रही मौतों के कारणों को जानने के लिए लखनऊ से आई तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है। जांच दल के सदस्य डॉ. एके सिंह और अन्य दो सदस्य मरीजों से बात कर रहे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि मौतों का कारण लू है या कुछ और।
ये भी पढ़ें..अब ‘सुधार गृह’ के नाम से जानी जाएंगी यूपी की जेलें
वहीं, सोमवार को सीएमओ डॉ. जयंत कुमार ने कहा कि गर्मी अधिक है। रविवार को जिला अस्पताल में 178 मरीज भर्ती हुए। जिनकी देखभाल की जा रही है। चौबीस घंटे में 14 मौतें हुई हैं। ये मरीज कई तरह की बीमारियों से ग्रसित थे। भर्ती मरीजों की अच्छे से देखभाल की जा रही है। सभी दवाओं का इंतजाम कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि जांच टीम के सदस्य इमरजेंसी से लेकर वार्ड तक मरीजों की जांच कर रहे हैं। जांच टीम उन इलाकों में गई, जहां से ज्यादा मरीज आ रहे हैं। मरीजों के पीने के पानी के ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।
प्रभारी सीएमएस डॉ. एसके यादव ने बताया कि मरीज गर्मी के कारण आना बता रहे हैं। इनमें ज्यादातर बुजुर्ग मरीज हैं। जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है। सांस लेने में तकलीफ और हल्के बुखार के मरीज ज्यादा हैं। कुछ मरीज पहले से ही गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। सबकी निगरानी की जा रही है। जिला अस्पताल में कुल 276 बेड हैं। अस्पताल को तीन जोन रेड, येलो और ग्रीन में बांटा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)