दुनिया

Argentina में भयंकर तूफान से गिरी छत, 14 लोगों की दर्दनाक मौत

argentina
Argentina: पूर्वी अर्जेंटीना से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां पर आए भयंकर तूफान में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई हैं। भारी बारिश और 150 किती प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, इस बात की जानकारी खुद अधिकारियों ने दी है। World Cup 2023 फाइनल की हार पर पहली बार बोलें Rohit Sharma, कहा- हार को पचाना आसान नहीं था

Argentina में भयंकर तूफान कहर

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, तूफान ने सबसे पहले 16 दिसंबर को ब्यूनस आयर्स से करीब 570 किमी दक्षिण में बंदरगाह शहर बाहिया ब्लैंका में दस्तक दी। जिसकी वजह से इमारतों को नुकसान पहुंचा और रविवार को राजधानी की ओर बढ़ने से पहले बिजली गुल हो गई। जिसकी वजह से आम जन जीवन प्रभावित हुआ हैं।

13 लोगों की दर्दनाक हुई मौत

अधिकारियों के मुताबिक, बाहिया ब्लैंका से टकराने के बाद तूफान के कारण रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता के दौरान एक खेल केंद्र की छत का हिस्सा गिर गया है। इसकी वजह से 14 लोगों की मौत होने की खबरें आ रही हैं। वहीं बताया जा रहा है कि इसमें 13 लोग घायल हो गए हैं, वहीं कुछ लोगों के मलबे में फंसे हुए हैं। ब्यूनस आयर्स प्रांत के कुछ भाग में जीवन के लिए खतरे का संकेत देने वाला नारंगी मौसम अलर्ट लागू था। टीम इंडिया की एक नई सीरीज का ऐलान, T20 World Cup के बाद इस देश का करेगी दौरा बता दें कि बीते दिन यानी रविवार को बाहिया ब्लैंका के उपनगर मोरेनो शहर में 1 पेड़ के गिरने से एक महिला की मौत होने की खबर आ रही हैं। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को नवनियुक्त राष्ट्रपति जेवियर माइली ने कई मंत्रियों के साथ बाहिया ब्लैंका की यात्रा भी की है। उनके कार्यालय ने कहा है कि, सरकार पीड़ितों की सहायता करने और क्षति को नियंत्रित करने के लिए नगर निगम और अधिकारियों के साथ काम कर रही है। इस तूफान की वजह से पड़ोसी उरुग्वे में भी 2 लोगों की मौत हो गई है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)