बिहार क्राइम

सोन नदी में स्नान करने गये चार युवकों की डूबने से मौत

HS-13

पटनाः बिहार के रोहतास जिले के इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी बैराज के निकट सोन नदी में स्नान के दौरान डूबने से चार युवकों की मौत हो गई। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इंद्रपुरी बैराज के समीप सोन नदी में युवक घूमने आए थे। घूमते समय चारों युवक स्नान करने के लिए सोन नदी में उतर गये। तभी नदी किनारे लगे पत्थर से पांव फिसल जाने के कारण चारों युवक सोन नदी के गहरे पानी में डूब गए। युवकों के डूबने की खबर से गांव में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के मदद से शवों को खोजबीन के बाद बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ेः इशरत जहां मुठभेड़ मामला : तीन पुलिस अधिकारियों को सीबीआई कोर्ट...

मृतकों में शहनवाज कुरैसी, राजा बाबू उर्फ प्रिंस, सल्लू उर्फ नाजिर इदरीसी और ओसामा इदरीसी शामिल हैं। रोहतास के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि सभी मृतक दावथ थाना के कोआथ के निवासी हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।