देश फीचर्ड

Bengaluru: झील से दो और युवकों के शव बरामद, वीकएंड मनाने गए थे सभी

Bengaluru: Bodies of two more youths recovered from lake, all had gone for weekend
Bengaluru-4-youth-died-near-nandi-hills बेंगलुरुः बेंगलुरु (Bengaluru) के पास चिक्काबल्लापुरा जिले के देवनहल्ली तालुक में रामनाथपुरा झील में से बचाव कर्मियों ने सोमवार को दो युवकों के शवों को बरामद कर लिया। इससे पहले रविवार देर रात दो शव पहले ही निकाले जा चुके थे। पुलिस अधिकारियों ने जानकारी दी कि मृतकों की पहचान शेख ताहिर, तौहीद, शाहिद व फैजल खान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सभी की उम्र 18 साल के करीब है और वे बेंगलुरु के आरटी नगर के रहने वाले थे।

वीकेंड मनाने गए थे सभी -

वीकेंड की छुट्टियों में हिल स्टेशन घूमने गए चार दोस्तों ने नहीं सोचा था कि यह उनकी आखिरी ट्रिप होगी। बेंगलुरु (Bengaluru) में रहने वाले चार दोस्त संडे में मौज-मस्ती करने के लिए नंदी हिल्स घूमने निकले थे। वे वापस शहर को लौट रहे थे कि शायद किस्मत को कुछ और मंजूर था। उन्होंने अपनी बाइक रोककर चिक्काबल्लापुरा जिले के देवनहल्ली तालुक में रामनाथपुरा झील में तैरने के लिए कूद गए। ये भी पढ़ें..Bihar: सनकी दामाद ने सास को मारी गोली, पत्नी को विदा न करने से था नाराज

दोस्त को बचाने में गई जान -

पुलिस ने जानकारी दी कि चारों दोस्तों में से एक को तैरना नहीं आता था। झील में उसे डूबता देख बाकी तीनों दोस्त उसे बचाने में लग गए और सभी डूब गए।

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना -

झील के किनारे बाइक और हेलमेट देख ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस अधिकारियों को दी. विश्वनाथपुरा पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपातकालीन सेवाओं के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अभियान शुरू किया। शवों को देवनहल्ली के आकाश अस्पताल में भेज दिया गया है। आगे की जांच जारी है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)