देश फीचर्ड

Dhanbad Accident: UP का रहने वाला था एक मजदूर, 4 टीमें करेंगी जांच

Dhanbad Accident: A laborer was a resident of UP, 4 teams will investigate
dhanbad-nichitpur-accident धनबाद: हावड़ा-नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद और गोमो स्टेशन (Dhanbad and Gomoh Station) के बीच सोमवार को नीचतपुर-तेतुलमारी रेल स्टेशन (Nichatpur-Tetulmari Rail Station) के बीच पोल नंबर 283/14-283/16 के पास एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें छह लोग जिंदा जल गए। बताया जाता है कि नीचपुर रेल फाटक के पास मजदूर खंभा गाड़ रहे थे और उन्होंने शटडाउन नहीं लिया। काम के दौरान खंभा लड़खड़ा कर 25000 वोल्ट के ओवरहेड तार से टकरा गया, जिसके बाद करंट लगने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में मारे गए सभी मजदूर रेल विकास निगम लिमिटेड के बताए जा रहे हैं। मृतक मजदूर झारखंड के लातेहार, पलामू और उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद के रहने वाले थे। ऐसे में अब तक इस बात की स्पष्ट जानकारी नहीं हो पाई है कि हादसा कैसे हुआ? घटना के बाद धनबाद-गोमो रेल लाइन पर कुछ ट्रेनों का परिचालन भी बंद कर दिया गया था, जिसे अब सामान्य कर दिया गया है। मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों और रेलवे के डॉक्टरों ने मौके से शवों को उठाकर पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ये भी पढ़ें..Jac Board 12th Arts Commerce Results: इंतजार खत्म, इस दिन जारी होगा रिजल्ट मौके पर पहुंचे धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि घटना की सूचना सुबह 11:30 बजे मिली। सुबह 11:45 बजे तक रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी, लेकिन तब तक सभी छह मजदूरों की मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि घटना में मृत साइट सुपरवाइजर की लापरवाही सामने आई है। उन्होंने कहा कि काम के दौरान पावर ब्लॉक लेना चाहिए था, लेकिन यहां नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि मामले में चार अलग-अलग जांच दल गठित किए जाएंगे। यह जांच जिला पुलिस, रेलवे पुलिस, विभागीय व ईआईजी अलग-अलग करेंगे। इसमें जो भी लापरवाही करेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)