बिहार क्राइम

बिहार में 50 लाख रुपये की शराब के साथ चार तस्कर गिरफतार

sharabbe ALCOHAL

औरंगाबादः बिहार के औरंगाबाद जिले में उत्पाद विभाग की छापेमारी में 50 लाख रुपये से अधिक का शराब बरामद कर चार शराब तस्करों को शनिवार गिरफ्तार किया है। मध निषेध विभाग पटना के निर्देश पर आज सुबह की गई कार्रवाई में यह सफलता मिली है। छापेमारी दल का नेतृत्व औरंगाबाद की उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया कर रहीं थी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र में स्थित एरका चेकपोस्ट के पास एक ट्रक एवं कार की तलाशी ली गई।

ये भी पढ़ें..सीएम अमरिंदर सिंह ने सभी मंत्रियों के साथ दिया इस्तीफा

ट्रक पर से चार हजार लीटर विदेशी शराब एवं कार से 213 लीटर देशी शराब बरामद की गई। बरामद शराब का बाजार मूल्य 50 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। ट्रक एवं कार जब्त कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों में कुदरा (कैमूर) निवासी विनोद कुमार एवं कुलदीप कुमार,दरिहट (रोहतास) शिवानंद प्रसाद विलासपुर (उ.प्र.) निवासी जफर खान शामिल हैं। शराब उत्तर प्रदेश से पटना ले जाया जा रहा था। बरामद शराब एवं गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए कुटुंबा थाना को सुपूर्द किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)