उत्तराखंड फीचर्ड

Char Dham Yatra 2022: केदारनाथ में चार और तीर्थयात्रियों की मौत

kedarnath
kedarnath

गुप्तकाशीः चारधाम यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं केदारनाथ धाम में मंगलवार शाम अत्यधिक ठंड लगने और दिल का दौरा पड़ने से चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। चारधाम यात्रा काल में केदारनाथ में इससे पहले ठंड लगने या अन्य बीमारियों की वजह से 30 अन्य श्रद्धालुओं का निधन हो चुका है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला ने दी।

ये भी पढ़ें..उम्र के प्रभाव को कम करने के लिए डाइट में इन चीजों को करें शामिल

मृतकों में उत्तर प्रदेश के प्रताप नगर के रविन्द्र नाथ मिश्रा (56), महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले की अनिता राय सिन्धे (65), मध्य प्रदेश के मान कुंवर नागर (60) और राजस्थान के नथवाड़ा थाना क्षेत्र की लता कमावत (56) शामिल हैं। श्रद्धालुओं की तादाद के साथ चारधाम यात्रा के दौरान स्वाभाविक और अन्य कारणों से मौत का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक चारधाम यात्रा के दौरान अब तक 63 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। बताया जाता है कि श्रद्धालुओं की मौत के सबसे अधिक मामले केदारनाथ यात्रा के दौरान दर्ज किए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके शुक्ला के मुताबिक मंगलवार को 522 तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। ओपीडी में 34471 लोगों की जांच और उपचार किया गया। उन्होंने अपील की है कि गंभीर बीमारी, डायबिटीज, हार्ट, बीपी जैसी समस्याओं से घिरे से लोग चारधाम यात्रा से परहेज करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)