प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

ओडिशा से लौट रहे परिवार की कार खदान में गिरने से चार की मौत, सीएम ने जताया दुख

accident_compressed-2

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में खदान में कार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। टिमरलगा के सरपंच महेंद्र पटेल अपने माता-पिता, पत्नी और 15 वर्षीय बेटी के साथ ओडिशा से लौटते समय यह हादसा हो गया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसे में 15 साल की लड़की तैरकर बाहर निकल गई। उसके मुताबिक गाड़ी में 5 लोग सवार थे। एक शव बरामद कर लिया गया है।

पुलिस की टीम मौके पर 4 लोगों के शव की तलाश कर रही है। लड़की को मामूली चोट आई है। उसके मुताबिक कार से 5 लोग बाहर गए हुए थे। शुक्रवार की सुबह सभी टिमरलगा गांव लौट रहे थे। कार को रिवर्स करने के दौरान गाड़ी नीचे पानी से भरे खदान में जा गिरी। राहगीरों ने हादसे की खबर तुरंत पुलिस को दी। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने एक शव बरामद कर लिया है। गोताखोरों की मदद से बाकी लोगों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें..मोबाइल चोरी गिरोह के 18 शातिर गिरफ्तार, 10 लाख रुपये के 29 फोन बरामद

मुख्यमंत्री ने दुःख प्रकट किया -

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की सारंगढ़ तहसील के टिमरलगा गांव में बीती रात सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मृत्यु की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। ग्राम टिमरलगा में कार अनियंत्रित होकर बंद पड़ी खदान, जिसमें लगभग 20 से 25 फीट पानी भरा था, गिरने से यह दु:खद घटना घटी। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने और इस घटना में परिवार की घायल बेटी को अच्छी से अच्छी इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिये हैं। राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत इस घटना में मृत प्रति सदस्य चार-चार लाख रूपए की मुआवजा राशि मृतकों के परिजनों को दी जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)