प्रदेश क्राइम

सरपंच के घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्कर गिरफ्तार

crime ARREST

श्रीनगर: बारामूला में सरपंच के घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले लश्कर-ए-तैयबा के चार ओवरग्राउंड वर्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो हथगोले व 100 ग्राम चरस भी बरामद हुई है।

बारामूला जिले के शरकवारा करीरी गांव में 22 अगस्त को स्थानीय सरपंच नरेन्द्र कौर के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया था। सूचना मिलने पर बारामूला पुलिस, सेना की 52 राष्ट्रीय राइफल और सीआरपीएफ की 176वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। इस दौरान पुलिस ने न्यू कॉलोनी शरकवारा निवासी मोहम्मद सलीम खान और मीर मोहल्ला सालूसा निवासी सज्जाद अहमद मीर को गिरफ्तार किया। इन दोनों से पूछताछ में पता चला कि वह आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए ओवरग्राउंड वर्कर के रूप में काम कर रहे थे।

यह भी पढ़ेंः-पंकज कुमार सिंह ने संभाली बीएसएफ प्रमुख की जिम्मेदारी

दोनों ने बताया कि उनका सीधा संपर्क टीआरएफ के अली भाई से था। दोनों ने यह भी बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हिला शेख और विदेशी आतंकी उस्मान के दिशा निर्देश पर काम कर रहे थे। इसके बाद दोनों ने सालूसा निवासी बिलाल अहमद शेख और नसीर अहमद डार के नाम बताये। पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से दो हथगोले व 100 ग्राम चरस भी बरामद हुई है। यह चारों बारामूला में सरपंच के घर पर ग्रेनेड हमला करने में शामिल थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)