क्राइम Featured

NEET परीक्षा में पकड़े गए चार मुन्ना भाई, 20 लाख में हुआ था सौदा!

neet-exam

पूर्णिया: पूर्णिया में नीट परीक्षा के दौरान जब जांच हुई तो मुन्ना भाई पकड़ा गया। ये चारों मुन्ना भाई दूसरे की जगह परीक्षा दे रहे थे। चारों डमी अभ्यर्थियों को मधुबनी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले एसआरडीएसी परीक्षा केंद्र से पकड़ा गया। दोपहर दो बजे के बाद शुरू हुई परीक्षा के दौरान जब पर्यवेक्षक चेकिंग कर रहे थे तो उन्हें शक हुआ और जब पूछताछ शुरू हुई तो वे पकड़े गये।

5 लाख में हुई थी डील

पूर्णिया एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि यह सौदा 20 लाख रुपये में तय हुआ था। पेपर पूरा होने के बाद प्रति अभ्यर्थी 5 लाख रुपये का भुगतान किया जाना था। पकड़े गए सभी डमी अभ्यर्थी राजस्थान के जालौर, भोजपुर, बेगुसराय और सीतामढी के रहने वाले हैं। एसपी ने बताया कि ये सभी मेडिकल छात्र हैं।

यह भी पढ़ेंः-Poonch Terror Attack: सेना ने जारी किए दो आतंकियों के स्केच, पता बताने वाले को मिलेंगे 20 लाख

गिरफ्तार राजस्थान का मुन्ना भाई जालोर जिले के सांचौर थाना अंतर्गत खाका राम गांव निवासी कमलेश कुमार है। अभ्यर्थी धीरज प्रकाश के स्थान पर कमलेश कुमार परीक्षा दे रहा था। दूसरा मुन्ना भाई नीतीश कुमार भोजपुर जिले के बिहियां गांव के वार्ड 2 निवासी धर्मपाल सिंह का बेटा है। नीतीश आशीष के बदले परीक्षा दे रहा था। बेगूसराय निवासी सौरभ कुमार मटिहानी थाने के रामदेरी गांव के टोला नकटी वार्ड 6 निवासी विजय गुप्ता का पुत्र है। सौरभ तथागत कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था।

जांच में जुटी पुलिस

चौथा मुन्ना भाई मयंक कुमार उर्फ किशन कुमार है, जो सीतामढी जिले के चौरौठ थाने के बड़ी बिहटा गांव के वार्ड नंबर 4 निवासी नील रंजन चौधरी का बेटा है। मयंक दीपक कुमार की जगह परीक्षा दे रहा था। एसपी उपेन्द्रनाथ वर्मा ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। पुलिस जांच करेगी कि इसका मुख्य सूत्र कौन है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)