UP IPS Transfer: लखनऊः प्रदेश शासन ने चार आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें से एक दिन पहले हुआ एक अधिकारी का तबादला रद्द कर दिया गया है। गृह विभाग के प्रवक्ता के मुताबिक डॉ. के. एजिलसन को पुलिस महानिरीक्षक यूपी-112 लखनऊ से हटाकर संयुक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस आयुक्तालय वाराणसी भेजा गया है।
वहीं, विनीत जायसवाल लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त पद पर बने रहेंगे। उनका तबादला पुलिस अधीक्षक चंदौली के पद पर किया गया था, जिसे निरस्त कर दिया गया है। इसी तरह डॉ. मीनाक्षी कात्यावन को पुलिस उपायुक्त, पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर से पुलिस अधीक्षक भदोही बनाया गया है। वहीं अब तक इस पद पर तैनात रहे अनिल कुमार द्वितीय को चंदौली का नया पुलिस कप्तान बनाया गया है।
ये भी पढ़ें..सूखे की चपेट में मुर्गियों का आहार, खेतों में नमी न...
प्रदेश
उत्तर प्रदेश
फीचर्ड