कुशीनगरः उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में बुधवार की सुबह जहरीली टाफी खाने से चार बच्चों की मौत हो गई। सुबह बच्चे सोकर उठे और घर के बाहर निकले तो उन्हें दरवाजे पर जहरीली टाफियां फेंकी मिली थी। टॉफियों के साथ एक-एक के सिक्के भी फेंके गए थे। मृत बच्चों की पहचान रसगुल की पुत्री संजना (6), स्वीटी (3), समर (2) और बालेसर के पुत्र आरुष (5) वर्ष के रूप में हुई है। मृत बच्चे अनुसूचित जनजाति लठ परिवार से आते हैं। मरने वालों में एक ही परिवार के तीन मासूम। वहीं चार बच्चों की मौत के बाद परिवार को कोहराम मचा हुआ है। जबकि इस दर्दनाक घटना से पूरे गांव में मात छा गया।
ये भी पढ़ें..भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू: वतन के लिए त्याग और बलिदान की मिसाल
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कुड़वा दिलीपनगर के सिसई टोला की है। घटना के सम्बंध में परिजनों का कहना है कि सुबह छह बच्चे सोकर उठे और घर के बाहर आए तो दरवाजे पर टॉफी और सिक्के बिखरे मिले। बच्चों ने सिक्के व टॉफी बटोर लिए। टॉफी खाते ही बच्चे अचेत हो गए। अस्पताल तक पहुंचते-पहुंचते उनकी मौत हो गई। टाफियां इस कदर जहरीली थी कि रैपर पर बैठ रही मक्खियों की भी तत्क्षण मौत हो जा रही थी। घटना की जानकारी आम होते ही भारी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
फिलहाल पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। बच्चों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। परिजनों के चीत्कार से गांव दहल उठा। एसडीएम कसया वरुण कुमार पांडेय ने मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम के सम्बंध में जानकारी प्राप्त करी। एसडीएम ने बताया कि बहुत दुःखद घटना है। इसकी गहनता से छानबीन कराई जा रही है। जांच पश्चात जो भी दोषी पाए जायेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कारवाई होगी। परिजनों को हर सम्भव सहायता दी जायेगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)