शिमलाः पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शांता कुमार ने कहा कि इस बार हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा चुनाव बेहद दिलचस्प और महत्वपूर्ण हो गया है। हिमाचल के इतिहास में पहली बार सिनेमा जगत की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत चुनाव में खड़ी हुई हैं।
विरासत में मिली राजनीति
शांता कुमार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत पर गोमांस का झूठा आरोप लगाकर और अब उन्हें बरसाती मेंढक कहकर बहुत बड़ा अपराध किया है। इससे कंगना रनौत का अपमान नहीं बल्कि वीरभद्र सिंह परिवार को भी ठेस पहुंची है। विक्रमादित्य सिंह को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं करेंगे तो यह कलंक उनके अपने परिवार को ही लगेगा।
उन्होंने कहा कि मंडी से कांग्रेस उम्मीदवार को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह छह बार मुख्यमंत्री रहे अपने पिता की विरासत के आधार पर आज राजनीति में हैं। अभी तक उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है। भविष्य ही बताएगा कि वे क्या और कितना योगदान देते हैं।
अपनी मेहनत के दम पर हैं कंगना
शांता कुमार ने कहा कि बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत को विरासत में कुछ नहीं मिला है। वह हिमाचल की एक योग्य, प्रतिभाशाली और बहादुर बेटी है, जो कम उम्र में हिमाचल के एक छोटे से गांव के एक साधारण परिवार से आई और अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत से सिनेमा जगत में बड़ा नाम कमाया। कंगना रनौत आज जो कुछ भी हैं अपनी काबिलियत के दम पर हैं।
यह भी पढ़ेंः-Jharkhand Board 10th Result Released: जारी हुआ झारखंड 10 वीं बोर्ड का रिजल्ट, 90 फीसदी छात्र पास
उन्होंने कहा कि वह कंगना रनौत से मिल चुके हैं और उन्हें अच्छे से जानते हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि अगर हिमाचल की यह बहादुर बेटी अपनी काबिलियत और मेहनत से सिनेमा जगत में इतना बड़ा नाम कमा सकती है तो लोकसभा सांसद बनकर भी हिमाचल प्रदेश की कुछ विशेष सेवा जरूर करेगी।