धनबाद: जेल में बंद झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह (Former BJP MLA Sanjeev Singh) अब जीना नहीं चाहते। उन्होंने कोर्ट से इच्छामृत्यु की इजाजत देने का अनुरोध किया है। उन्होंने कोर्ट को दिए आवेदन में कहा है कि वह बुरी तरह बीमार हैं। लेकिन, सरकार उन्हें समुचित इलाज की इजाजत नहीं देना चाहती। ऐसे में वह अपने लिए मौत चाहते हैं।
संजीव सिंह (Former BJP MLA Sanjeev Singh) 60 से 80 के दशक में धनबाद के माफिया किंग कहे जाने वाले सूरजदेव सिंह के बेटे हैं। उन पर अपने चचेरे भाई और धनबाद के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत चार लोगों की हत्या का आरोप है। इस मामले में वह पांच साल से अधिक समय से जेल में हैं। गत 11 जुलाई को वह जेल में कुर्सी से गिरकर घायल हो गये थे। उनका इलाज धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमसीएच) में चल रहा है।
अंग दान करने की भी जताई इच्छा
संजीव सिंह (Former BJP MLA Sanjeev Singh) ने कोर्ट से इच्छामृत्यु की गुहार लगाई है। उन्होंने मरने के बाद अपने अंग दान करने की भी इच्छा जताई है। संजीव सिंह (Former BJP MLA Sanjeev Singh) के वकील मोहम्मद जावेद ने बताया कि यह अपील जिला सत्र न्यायालय में दायर की गयी है।
ये भी पढ़ें..Jharkhand Weather: कमजोर हुआ मानसून, इस दिन से होगी झमाझम बारिश
जेल प्रशासन ने सौंपी हेल्थ रिपोर्ट
बता दें कि सोमवार को संजीव को बेहतर इलाज के लिए सुपर मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल भेजे जाने की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जेल प्रशासन ने संजीव सिंह की स्वास्थ्य रिपोर्ट सौंपी। इस पर कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इससे पहले 22 जुलाई को एसएनएमसीएच और मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी धनबाद के कार्यालय की ओर से कोर्ट में रिपोर्ट पेश की गयी थी। इसमें बेहतर इलाज के लिए संजीव सिंह को रिम्स रांची भेजने की अनुशंसा की गयी। संजीव सिंह (Former BJP MLA Sanjeev Singh) रिम्स के बजाय बाहर किसी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में अपने खर्च पर इलाज कराना चाहते हैं। उनके वकील का कहना है कि अगर समय पर उचित इलाज नहीं मिला तो किसी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)