मध्य प्रदेश फीचर्ड राजनीति

MP में चुनाव से पहले BJP को बड़ा झटका, पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का हाथ

Girija Shankar Sharma joined Congress
Girija-Shankar-Sharma-joined-Congress Girija Shankar Sharma joined Congress: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का खेल जारी है। इस बीच राज्य में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। नर्मदापुरम के पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा और टीकमगढ़ जिले के भाजपा नेता अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए। नर्मदापुरम जिले से दो बार विधायक रहे शर्मा रविवार को कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक समारोह में अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। हाल ही में शर्मा ने बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

शर्मा ने कहा-पिछड़ रहा प्रदेश

इस मौके पर शर्मा ने कहा, प्रदेश पिछड़ रहा है। इस कुप्रबंधन को रोकना जरूरी है। लेकिन बीजेपी ने लोकतंत्र को ही त्याग दिया है। शर्मा के भाई सीताशरण शर्मा भाजपा में हैं और विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने बीजेपी पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा का भी आरोप लगाया। इस मौके पर उनके साथ सैकड़ों गाड़ियों में भोपाल पहुंचे कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली। टीकमगढ़ जिले की जिला पंचायत उपाध्यक्ष भक्ति तिवारी भी कांग्रेस में शामिल हो गईं। तिवारी लंबे समय से बीजेपी में हैं। इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान की झूठ बोलने की मशीन दोगुनी गति से चल रही है। ये भी पढ़ें..UP: सपा प्रमुख बोले-भाजपा की संवेदनहीन और संविधान विरोधी सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी जनता

कमलनाथ ने बीजेपी पर साधा निशाना

बीजेपी के पूर्व विधायक गिरिजा शंकर शर्मा (Girija-Shankar Sharma) के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि गिरिजा शंकर शर्मा जी और भक्ति तिवारी दोनों कांग्रेस का नहीं, बल्कि सच्चाई का साथ दे रहे हैं। गिरजा शंकर शर्मा जी से मेरे पारिवारिक रिश्ते हैं। भक्ति तिवारी का डीएनए कांग्रेस का है और किसी कारण से वह थोड़ा भटक गये थे। कमल नाथ ने आगे कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश का हर व्यक्ति भ्रष्टाचार का पीड़ित या गवाह है। शिवराज जी रोज घोषणाएं कर रहे हैं, अब दोगुनी गति से चल रही है। मुंह चलाने और सरकार चलाने में अंतर है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)