मालदह: पश्चिम बंगाल के मालदह जिले के मानिकचक ग्राम पंचायत अंतर्गत मनकुट बांध इलाके में स्थानीय पंचायत द्वारा एक युवक की जबरन शादी कराये जाने की घटना के बाद युवक ने आत्महत्या कर ली। मृत युवक का नाम मानिक मंडल (20) बताया गया है। उसके परिवार वालों ने तृणमूल नेता आशीष मंडल पर जबरदस्ती शादी करवाने का आरोप लगाया है। मानिक का शव उसके घर से सोमवार को बरामद किया गया है। मामले की शिकायत मानिकचक थाने में दर्ज कराई गई है।
मानिक के परिवार वालों के अनुसार मानिक मंडल का मनकुट बांध गांव की एक माध्यमिक छात्रा के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रविवार को मानिक और उसकी प्रेमिका को बागान में तृणमूल नेता आशीष मंडल के समर्थकों ने देखा। इसके बाद पंचायत सभा बुलाकर दोनों की मन्दिर में जाकर शादी करा दी। इस पर मानिक की मां श्यामली मंडल ने आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी बात को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने अनसुनी कर दी। इन्हीं सब कारणों से मानिक ने आत्महत्या कर ली।
यह भी पढे़ंः-सबसे ज्यादा खतरनाक है डेल्टा वेरिएंट, अल्फा के मुकबाले 60 फीसदी अधिक संक्रामकवहीं, तृणमूल नेता आशीष ने उन पर लगाए गए आरोपों को झूठा बताया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को लेकर प्रशासन के पास जाने वाला था, लेकिन परिवार के लोगों ने कहा कि पंचायत करके इसका समाधान करिए इसलिए गांव के करीब 150 लोगों की एक पंचायत बुलाई गई। इसके बाद शादी का निर्णय लिया गया। इस सभा में हम लोगों की ओर से किसी तरह का कोई दबाव नहीं दिया गया है। हमने सुना था कि नवयुवक के परिवार वाले उस पर कई तरह से अत्याचार करते थे। इसी वजह से उसने आत्महत्या की है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुटी है।