रामगढ़: जिले के मांडू प्रखंड में भू-माफियाओं का मनोबल इतना बढ़ गया है कि वे फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं। इसकी जानकारी जैसे ही रामगढ़ डीसी चंदन कुमार को मिली, उन्होंने तुरंत मांडू सीओ और बीडीओ को चैनपुर गांव भेजा। डीसी ने कहा कि जिस जगह पर भू-माफियाओं की नजर है, वहां अब ग्रामीणों के लिए फुटबॉल मैदान बनाने की तैयारी की जायेगी।
चैनपुर गांव में छह एकड़ सरकारी जमीन हड़पने की तैयारी की जा रही थी। भू-माफियाओं द्वारा जेसीबी लगाकर कर समतलीकरण किया जा रहा था। जब चैनपुर के ग्रामीणों ने देखा कि यह गैरकानूनी काम उनके ही गांव के एक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, तो ग्रामीणों ने खुद ही इसका विरोध करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने पहले जमीन पर काम रुकवाया और फिर चंदा इकट्ठा करना शुरू कर दिया। कुछ पैसे इकट्ठा करने के बाद गांव वालों ने खुद ही श्रमदान कर वहां फुटबॉल मैदान बनाने की तैयारी शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें..Jharkhand: इंटरमीडिएट की पूरक परीक्षाएं आज से, निषेधाज्ञा लागू
देश