फीचर्ड आस्था

कामिका एकादशी के दिन इन नियमों का जरूर करें पालन, जानें पारण का शुभ मुहूर्त

bhagwan-vishnu-2

नई दिल्लीः साल के 12 माह में 24 एकादशी तिथि आती है। सभी एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित होती है। हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर माह कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष में एक-एक एकादशी तिथि आती है। श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु के साथ ही माता लक्ष्मी की आराधना करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।

bhagwan-vishnu1

कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त
एकादशी तिथि प्रांरभ- 23 जुलाई को सुबह 11 बजकर 27 मिनट से शुरू
एकादशी तिथि समाप्त- 24 जुलाई को दोपहर 01 बजकर 45 मिनट तक
एकादशी व्रत पारण का समय- 25 जुलाई को सुबह 5 बजकर 38 मिनट से सुबह 8 बजकर 22 मिनट तक।

ये भी पढ़ें..World Athletics Championship: नीरज चोपड़ा का धमाल, सिल्वर मेडल जीतकर रचा...

कामिका एकादशी के दिन इन नियमों का करें पालन
कामिका एकादशी के दिन ब्रह्मचर्य धर्म का पालन करना चाहिए। साथ ही इस दिन किसी को भी कटु वचन नहीं बोलना चाहिए।

एकादशी के दिन चावल खाना वर्जित माना गया है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन चावल का सेवन करना अशुभ फलदायी होता है।

कामिका एकादशी का व्रत करने वाले को भगवान विष्णु की आराधना एवं पूजन के बाद दान-पुण्य अवश्य ही करना चाहिए। ऐसा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

एकादशी तिथि को हमेशा सात्विन भोजन ही करना चाहिए। इस मांस-मदिरा का सेवन का अशुभ फलदायी माना गया है।

भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय हैं। इसलिए एकादशी के दिन व्रत करने वाले को भगवान श्रीहरि की पूजन करते हुए समय तुलसी पत्र जरूर अर्पित करना चाहिए।

कामिका एकादशी के दिन व्रत करने वाले को माता लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए। माता लक्ष्मी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। साथ ही सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…