प्रदेश उत्तर प्रदेश क्राइम

यूपी में कोहरे का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में 30 लोग गंभीर रूप से घायल

road-accident
road-accident
road-accident

लखनऊः कोहरे की वजह से उत्तर प्रदेश में मंगलवार को जनपद अयोध्या, सीतापुर, कानपुर देहात, हरदोई आगरा और बाराबंकी में कई सड़क हादसे हुए। इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसमें उपचार के दौरान एक युवक की मौत हो गई है। सर्द के मौसम में प्रदेश में कोहरा ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इसकी वजह से जहां ट्रेनों की रफ्तार में ब्रेक सी लग गई है तो वहीं सड़क हादसे की घटनाओं में इजाफा हो गया है।

सोमवार को अलग-अलग जिलों में हुए दुर्घटनाओं में 13 लोगों की जान चली गई थी। इसी क्रम को बढ़ाते हुए मंगलवार को अयोध्या, सीतापुर, कानपुर देहात, हरदोई आगरा और बाराबंकी में हुए अलग-अलग हादसों में तीस से अधिक लोग घायल हो गए। अयोध्या के रौनाही टोल प्लाजा के आठ नंबर बूथ पर मंगलवार को डबल डेकर बस पलट गई। बस में सवार 15 लोग घायल हो गए। घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। बस दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही थी। इसी तरह जनपद सीतापुर में मिश्रिख-सिधौली रोड पर एक कार आगे चल रही डीसीएम में जा घुसी। इस हादसे में आठ लोग घायल हुए। हादसे में सिधौली निवासी शिक्षक सिद्धार्थ मिश्र, किरन यादव, अर्पिता यादव, प्रदीप यादव, धर्मेंद्र यादव, शालिनी वैश्य, ऋषि त्रिपाठी व कार चालक सरवन पुत्र नंद किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें..Noida: कोहरा बना काल, कंटेनर से टकराकर पलटी बस, 60 यात्री...

जनपद आगरा में मंगलवार को घना कोहरा होने के चलते टैंकर और स्कूली बच्चों से भरी ईको गाड़ी की टक्कर हो गई। हादसे में छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को पास के सीएचसी पिनाहट में भर्ती करवाया गया है। कानपुर देहात जनपद के मूसानगर में खनन में लगा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे चालक मूसानगर का 35 वर्षीय सुनील कुमार की मौत हो गई। परिवार के लोग पोस्टमार्टम न कराने की मांग पर अड़ गए और हंगामा किया। इसके अलावा और भी कई जिलों में दुर्घटनाएं हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)