सोनीपतः जिला सोनीपत के गांव औरंगाबाद में खेल स्टेडियम के पास सोमवार देर रात हमलावरों ने कार सवार आटा मिल संचालक को ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। आटा मिल संचालक को करीब पांच छह गोलियां मारी गई हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव औरंगाबाद निवासी दीपक (34) गांव खेवड़ा में आटा मिल चलाते थे। वह सोमवार देर रात कार से गांव खेवड़ा से अपने गांव वाले घर आ रहे थे। जब वह गांव के बाहर खेल स्टेडियम के पास पहुंचे तभी हमलावरों ने उनकी कार को रुकवा लिया। उन्हें कार से उतारकर दूर ले गए और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। दीपक शर्मा को लगभग पांच से छह गोली लगीं और उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग गए। मामले की खबर लगने पर परिजन व ग्रामीण मौके पर पहुंचे। परिवार के सदस्यों ने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल सोनीपत में रखवा दिया है।
पुलिस ने मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया और सबूत जुटाए हैं। परिवार के सदस्यों के बयान पर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले में विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है। इसे पुरानी रंजिश का मामला बताया जा रहा है। पिछली दीपावली पर युवक का गांव के एक पक्ष से गाली-गलौज को लेकर झगड़ा हुआ था। दीपक ने उन्हें गली में गालियां देने से रोका था। पुलिस उस मामले को लेकर भी जांच कर रही है। गोलियों का शिकार हुए दीपक के दो बच्चे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)