
कोलकाताः उत्तर बंगाल में लगातार भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। अलीपुरद्वार, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिमपोंग और कूचबिहार में लगातार भारी बारिश की वजह से अधिकतर इलाके जलमग्न हो गए हैं। बुधवार को तो बागडोगरा एयरपोर्ट पर भी पानी घुसने की वजह से हवाई सेवाएं प्रभावित हुई हैं। दरअसल पिछले 72 घंटे में जलपाईगुड़ी में 1,126 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से कई गुना अधिक है।
यहां से बहने वाली कराला नदी का पानी खतरे के निशान से ऊपर उठ चुका है और बुधवार को भी सुबह से लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से जलस्तर बढ़ता जा रहा है। बांग्लादेश की सीमा से गुजरने वाली इस नदी के आसपास के लोगों के लिए यहां येलो अलर्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं और भारी बारिश की वजह से यहां बाढ़ का खतरा भी मंडराने लगा है।
मौसम विभाग ने बताया है कि पिछले 24 घंटे में कूचबिहार में 108 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई है जबकि जलपाईगुड़ी में 78 फीसदी और दार्जिलिंग में 26 फीसदी अतिरिक्त बारिश दर्ज की गई है। सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता देवव्रत दत्त ने कहा कि पहाड़ी और मैदानी इलाके में एक साथ बारिश होती रही तो तीस्ता नदी में जलस्तर बढ़ जाएगा जिसकी वजह से 45 साल पहले 1986 में जिस तरह से भारी बाढ़ आई थी ठीक उसी तरह से पूरा इलाका जलमग्न हो सकता है। इधर लगातार बढ़ रहे जलस्तर की वजह से प्रशासन अलर्ट पर है और यहां रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…