कोरबा: जिले में लगातार हो रही बारिश से निचली बस्तियों में बाढ़ (Korba Flood) का खतरा बढ़ गया है। यहां पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हसदेव नदी (Hasdeo river) में बाढ़ आ गई है। दर्री बांध में पानी का भराव कम करने के लिए यहां से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। जिससे सीतामणी में नदी किनारे बसी बस्तियों में बाढ़ आ गयी है। लोग अपने घर को छोड़कर सुरक्षित स्थानों में जा रहे हैं।
कोरबा के सीतामणी रेस्ट हाउस के सामने स्थित कॉलोनी में हालात बिगड़ने लगे हैं। नदी का पानी बस्ती में घुस गया है जिससे कई घर डूब गए हैं। जैसे ही लोगों को बाढ़ (Korba Flood) की जानकारी हुई तो बस्ती में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाने में जुट गए। जिस तरह से बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बाढ़ (Korba Flood) आई है, उसे लेकर स्थानीय लोगों ने प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाया है। उनका कहना है कि बिना किसी सूचना के बांध से नदी में पानी छोड़ा गया। नदी के टापू में करीब दो दर्जन मवेशी फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए मवेशी मालिक मशक्कत कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..Korba: पति ने सो रही पत्नी को फावड़े से काटा, 3 बेटियों की भी...
आज बारिश का अलर्ट
छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित कई स्थानों पर पिछले 14 घंटे से लगातार बारिश जारी है। बीती रात से रायगढ़, कोरबा और सरगुजा के कई जगहों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विभाग ने कोरिया, सूरजपुर और पेंड्रा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट अर्थात भारी बारिश और बिलासपुर, कोरबा और मुंगेली जिले के लिए मध्यम से भारी बारिश यलो अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश से शहर से गांव तक जनजीवन बाधित हो गया है । सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के कई मोहल्ले और निचली बस्तियों में पानी भर गया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में कल से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार, आज फिर मानसून पूरी तरह से सक्रिय रहेगा। प्रदेश के सभी संभागों में लगातार बारिश होगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)