फीचर्ड दुनिया

flood in china: चीन में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, राजधानी बीजिंग में 33 लोगों की मौत

flood in china
flood in china flood in china: चीन में कई दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। अकेले राजधानी बीजिंग में आठ अगस्त तक बाढ़ और भूस्खलन से 33 लोगों की मौत हो चुकी है। पानी के सैलाब में बहे 18 लोग अभी भी लापता हैं। बताया जा रहा है कि अकेले राजधानी बीजिंग में लगातार हो रही बारिश ने 140 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

योंगडिंग नदी के पास से 35,000 लोगों को निकाला गया

बाढ़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने स्थानीय सरकारों को फंसे हुए लोगों को बचाने और जान-माल के नुकसान को कम करने के लिए 'पूरा प्रयास' करने का आदेश जारी किया है। बीजिंग के पूर्व में तियानजिन बंदरगाह की सरकार ने कहा कि उफनती योंगडिंग नदी के पास से 35,000 लोगों को निकाला गया है। ये भी पढ़ें..फ्रांस में पढ़ रहे छात्रों के लिए खुशखबरी, राष्ट्रपति मैक्रॉन ने दिया बड़ा तोहफा हालांकि, स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, बीजिंग के दक्षिण पश्चिम शहर ज़ुओझोउ में बाढ़ (flood in china) का पानी कम होना शुरू हो गया है। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि जैसे-जैसे बाढ़ का पानी कम हो रहा है, अन्य चुनौतियां भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस आपदा से करीब 1.29 मिलियन लोग प्रभावित हुए हैं। 59,000 घर ढह गए हैं और 147,000 गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गए हैं। हेबेई प्रांत में शरद ऋतु की फसल प्रभावित हुई है।

अनाज उत्पादक क्षेत्र बाढ़ की वजह से पूरी तरह से तबाह

चीन का प्रमुख अनाज उत्पादक इलाका बाढ़ के वजह पूरी तरह नष्ट हो चुका है। बाढ़ के पानी खेत पूरी तरह से डूब चुके हैं। तूफ़ान के कारण आई बाढ़ के कारण दस लाख लोग विस्थापित हो गए हैं, जबकि कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई है। ये मौतें राजधानी बीजिंग और उससे सटे हेबेई प्रांत में हुई हैं। आइए अब जानते हैं कि चीन में क्यों बड़ा खाद्य संकट पैदा होने वाला है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)