चित्रकूटः उत्तर प्रदेश (UP) के चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर रोडवेज जनरथ बस और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई। छह लोग घायल हैं। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। पुलिस मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। घायलों और मृतकों में ज्यादातर मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
सीएम ने दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिले में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उनका उचित इलाज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की जनरथ बस (यूपी-78 एफटी 7912) चित्रकूट जिला मुख्यालय कर्वी से प्रयागराज जा रही थी। मध्य प्रदेश नंबर की एक कार प्रयागराज से चित्रकूट आ रही थी। रैपुरा के बगरेही गांव के पास दोनों वाहनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। सड़क हादसे में कार सवार मासूम बच्चे समेत पांच लोगों की जान चली गई। छह लोग घायल हैं।
मृतकों की पहचान में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस बुलाकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। तीन लोगों को प्रयागराज मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ेंः-मामा ने भांजे को कमीशन का लालच देकर 21 करोड़ का किया ट्रांजेक्शन, मामला दर्ज
जिलाधिकारी ने बताया कि दुर्घटना का मुख्य कारण विपरीत दिशा से आ रही बोलेरो बताया जा रहा है। सड़क हादसे में एक बच्चे समेत पांच लोगों की मौत हो गई है। शुरुआती जांच में अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन वे मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस टीमें मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)