मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की दर्दनाक मौत, दो घायल

rajgarh-accident

भोपालः मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे (accident) में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर गुरुवार सुबह 9 बजे नेवज नदी के पुल के आगे ग्राम किशनगढ़ जोड़ के समीप सड़क पर कुत्ते को बचाने के चक्कर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इसके बाद सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्स वाहन ने पलटे हुए ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें..स्पेसएक्स ने रचा इतिहास, चार आम नागरिकों को लेकर अंतरिक्ष रवाना हुआ फाल्कन- 9 कैरियर रॉकेट

हादसे में दो महिलाओं समेत पांच की मौत

इस हादसे (accident) में ऑटो में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। राजगढ़ पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने बताया कि हादसे में ऑटो में सवार मोहरसिंह (50) पुत्र पूरलाल तंवर निवासी बानपुरा, पार्वतीबाई (60) पत्नी मांगीलाल तंवर, प्रभूलाल (45) पुत्र पन्नालाल तंवर निवासी हिरनखेड़ी, पन्नालाल (65) पुत्र छीतरलाल तंवर निवासी हिरनखेड़ी के साथ एक अन्य महिला की मौत हो गई।

मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा है कि राजगढ़ में नेवज के बड़े पुल के समीप आज सुबह हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवगंत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने तथा घायल के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)