उत्तर प्रदेश

विधायक निधि के दुरूपयोग मामले में मुख्तार अंसारी समेत पांच अन्य पर मुकदमा दर्ज

mukhtar

मऊः मुख्तार अंसारी समेत अन्य पांच लोगों पर विधायक निधि का दुरुपयोग करने का मामला दर्ज किया गया है। इन आरोपियों पर बगैर विद्यालय बने ही उसके नाम पर 25 लाख रुपया निकालने का आरोप है। इस फर्जीवाड़ा के मामले में रविवार को सरायलखंसी थाने में मुख्तार अंसारी समेत उनके सहयोगी आनंद यादव, बैजनाथ यादव, संजय सागर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

विधायक निधि से 2006-07 से 2017-18 तक फर्जी दस्तावेज लगाकर उक्त राशि निकाली गई है। विधायक निधि का दुरुपयोग करने के लिए गुरु जगदीश सिंह बैजनाथ पहलवान विद्यालय के नाम से प्रस्ताव तैयार किया गया था। उस समय बैजनाथ यादव पर स्वयं प्रधान रहते गड़बड़ी करने का आरोप लगा था। बैजनाथ ने अपनी पत्नी के नाम से अवैध तरीके से प्रस्ताव पारित कराकर ग्राम समाज की भूमि को कृषि के लिए आवंटन करा लिया। इस पूरे खेल में उस समय मौजूद कई अधिकारियों की गर्दन फंस सकती है।

यह भी पढ़ेंःसीएम योगी ने राज्य निर्वाचन आयोग से किया अनुरोध, पंचायत चुनाव...

सरायलखंसी के थानाध्यक्ष ने बताया कि बिना विद्यालय बने ही विद्यालय के नाम पर निधि से भुगतान होना एक जांच का विषय है। बिना जांच किए अवैध तरीके से गलत दस्तावेज लगाकर विधायक निधि निकालने के मामले में कई अधिकारियों की संलिप्तता हो सकती है।