धनबाद: जिले में दो अलग-अलग जगहों पर रंगदारी के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले मोस्ट वांटेड अपराधी प्रिंस खान (Prince Khan) के पांच गुर्गों को पुलिस ने हथियार और चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन अपराधियों ने जुर्म कबूल करते हुए प्रिंस खान के लिए घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
इस संबंध में मंगलवार को धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि 12 अगस्त को बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया रोड स्थित कैपिटल मोटर्स दुकान पर गोलीबारी और 29 अगस्त को पुराना बाजार रोड स्थित घराना ज्वेलर्स पर गोलीबारी मामले में डीएसपी धनबाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने प्रिंस खान (Prince Khan) के लिए काम करने वाले पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्तौल, आठ जिंदा गोली, तीन मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त एक पल्सर बाइक बरामद की है।
ये भी पढ़ें..पांच दिन बाद भी कारोबारी का नहीं लगा सुराग, टेक्निकल सेल की मदद ले रही पुलिस