क्राइम

शिशु तस्करी के आरोप में स्कूल प्रिंसिपल सहित पांच गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

arrest

बांकुड़ा:  पश्चिम बंगाल के जिला बांकुड़ा के एक नम्बर ब्लॉक अंतर्गत कालपाथर इलाके के एक सीबीएसई बोर्ड के स्कूल के प्रिंसिपल सहित पांच लोगों को शिशु तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। रविवार रात को इन लोगों की गिरफ्तारी की गई है।

बताया गया है कि रविवार चार शिशुओं को जबरदस्ती 60 नम्बर राजमार्ग पर खड़ी एक मारुति कार में सवार करने की कोशिश की गई। उस समय वहां उक्त स्कूल के प्रिंसिपल भी उपस्थित थे। इस पर स्थानीय तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं के वहां पहुंचने पर प्रिंसिपल वहां से भाग गए। इससे कर्मियों को और अधिक संदेह हुआ। इस संदेह के आधार पर स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके बाद प्रिंसिपल सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ेंः-दिग्विजय ने बताए मध्य प्रदेश में बीजेपी के दो सीएम उम्मीदवारों के नाम, बोले- मामू का जाना तय

इस संबंध में जिले के अतिरिक्त पुलिस विनय वर्मा ने बताया कि राजस्थान के निवासी एवं आरोपित प्रिंसिपल केके राजोरिया पिछले चार सालों से उक्त स्कूल में कार्यरत हैं। दो शिशु कन्या को अवैध रूप से अपने पास रखने समेत कई अन्य आरोप उन पर लगे हैं। इस बारे में उनसे पूछताछ करने पर सही उत्तर वह नहीं दे सके। इस वजह से स्थानीय लोगों ने उन पर आरोप लगाते हुए रोष प्रकट किया है।