हरियाणा

हादसे के बाद जागी सरकार, प्रदेश भर की बसों की होगी फिटनेस की जांच

blog_image_6617ea26b9d58

चंडीगढ़ः महेंद्रगढ़ के कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद प्रदेश के परिवहन मंत्री ने सख्त कार्रवाई की है। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने स्कूल बस दुर्घटना में बच्चों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए स्कूल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है। उन्होंने प्रदेश भर में स्कूल बसों के फिटनेस कागजात की जांच करने का आदेश दिया है।

उच्च स्तरीय जांच के आदेश

 गुरुवार को चंडीगढ़ में एक बयान में असीम गोयल ने कहा कि पूरे राज्य में नियमों का उल्लंघन कर और बिना आधे-अधूरे दस्तावेजों के बच्चों को ले जाने वाले स्कूली वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट की जांच की जाएगी। परिवहन मंत्री असीम गोयल ने मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय कमेटी गठित करने के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारियों को सर्कुलर जारी कर प्रदेश की सभी स्कूल बसों की फिटनेस जांच करने का आदेश दिया है।

 अधिकारियों को लगाई फटकार

 उन्होंने स्कूल बसों की फिटनेस जांच में लापरवाही बरतने पर डीटीओ को भी फटकार लगाई है। राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सर्कुलर जारी कर सख्त निर्देश दिये जायेंगे कि बच्चों की सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारियों के साथ आरटीए को समय-समय पर स्कूल बसों की फिटनेस की जांच करनी चाहिए। मानक पूरे न करने वाले वाहनों को तत्काल जब्त किया जाए, बच्चों की सुरक्षा के लिए बनाए गए मानकों से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 यह भी पढ़ेंः-जरायम की दुनिया में महिलाओं का बोलबाला, कई लेडी डॉन पर घोषित है लाखों का ईनाम

 पूरे राज्य में निजी वाहन अवैध रूप से बच्चों का परिवहन कर रहे हैं। इन वाहनों में सुरक्षा के पूरे उपकरण नहीं होते और इनकी फिटनेस की भी जांच नहीं की जाती। जिला शिक्षा पदाधिकारियों की मिलीभगत से पूरे राज्य में निजी वाहनों से बच्चों को लाने ले जाने का काम जोरों पर चल रहा है। इस ओर न तो आरटीए ध्यान दे रहा है और न ही जिला शिक्षा अधिकारी कोई कदम उठा रहे हैं। आरटीए और डीईओ की अनदेखी बच्चों की सुरक्षा पर भारी पड़ रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)