खेल फीचर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज, जानें कैसे देखें मैच

England Skipper Joe Root along with India's Skipper Virat Kohli pose with the trophy ahead of 1st first test match between India and England
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज यानी 4 अगस्त से शुरू हो रही है। टेस्ट सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेला जाएगा। इस मुकाबला के साथ ही आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप नए सत्र का भी आगाज हो जाएगा। जिसका फाइनल मुकाबला मई-जून 2023 में होगा। भारत-इंग्लैंड पहले टेस्ट मुकाबले को आप किस टीवी चैनल पर लाइव देख सकते है ? मेजबान इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच भारतीय फैंस सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के तमाम चैनलों पर अंग्रेजी व हिंदी कमेंट्री में देख सकेंगे। यह भी पढ़ें- दिल्ली रेप केसः पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सीएम केजरीवाल के साथ धक्का-मुक्की, मंच से गिरे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इंग्लैंड डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, जैक क्राउली, जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद/जॉनी बेयरस्टो, डेनियल लॉरेंस, जोस बटलर (विकेटकीपर), जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन और मार्क वुड/ओली रॉबिन्सन।  भारत रोहित शर्मा, लोकेश राहुल/हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा और जसप्रीत बुमराह।