बिहार

Lok Sabha Elections: बिहार में पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को, 38 उम्मीदवार मैदान में

blog_image_660d07b9a2575

Lok Sabha Elections: राज्य में लोकसभा चुनाव-2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा। इस चरण में चार लोकसभा क्षेत्रों गया, जमुई, नवादा और औरंगाबाद में मतदान होगा। पहले चरण की चार लोकसभा सीटों पर कुल 38 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे ज्यादा उम्मीदवार गया लोकसभा सीट से हैं। यहां निर्दलीय उम्मीदवारों की संख्या सबसे ज्यादा है, जो एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवारों से मुकाबला करेंगे।

इन सीटों पर 19 अप्रैल को चुनाव

चुनाव आयोग ने यह जानकारी साझा की है कि इस बार पहले चरण की चार सीटों के लिए कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। पहले चरण में चार लोकसभा सीटों जमुई, नवादा, गया और औरंगाबाद पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। इस संबंध में मंगलवार को नाम वापसी का समय बीतने के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। इस सूची के मुताबिक इस बार 38 उम्मीदवार मैदान में हैं।

इस चुनाव में गया सीट से एक उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है। नवादा लोकसभा सीट को छोड़कर सभी सीटों के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिये गये हैं। हालांकि, नवादा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के तबादले के कारण चुनाव चिह्न आवंटन के लिए राज्य निर्वाचन कार्यालय को भेजा गया है।

ये भी पढ़ें..BJP उम्मीदवार अरुण गोविल ने मेरठ से भरा नामांकन, कहा - जनता मुझे देगी पूरा प्यार

गया सीट से सबसे ज्यादा उम्मीदवार

इस बार सबसे ज्यादा उम्मीदवार गया लोकसभा सीट से हैं। यहां एनडीए गठबंधन से जीतन राम मांझी, महागठबंधन से कुमार सर्वजीत और बहुजन समाज पार्टी के सिंबल पर सुषमा कुमारी चुनाव लड़ रही हैं। इस सीट पर सात उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। इस बार नवादा लोकसभा सीट से आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं, जिसमें एनडीए से विवेक ठाकुर चुनावी मैदान में हैं, तो वहीं महागठबंधन से श्रवण कुमार चुनावी मैदान में हैं, जबकि दो उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतरे हैं।

इस बार औरंगाबाद लोकसभा सीट से नौ उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें बीजेपी से सुशील कुमार सिंह और राजद से अभय कुमार सिन्हा मैदान में हैं। इस सीट पर तीन निर्दलीय उम्मीदवार एनडीए और महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा जमुई लोकसभा सीट से सात उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें महागठबंधन से अर्चना कुमारी और एनडीए से अरुण कुमार भारती मैदान में हैं। इस सीट पर सिर्फ एक ही निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)