उत्तर प्रदेश फीचर्ड

फिरोजाबाद में भीषण हादसा: ट्रक से टकराई अनियंत्रित कार, मां-बेटी सहित तीन की मौत

car-accident
हादसा

फिरोजाबादः यूपी के फिरोजाबाद में एक भीषण सड़क हादसे में मां-बेटी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सिरसागंज थानाक्षेत्र अन्तर्गत बुधवार सुबह एक अनियंत्रित कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं सहित तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। हादसा जनपद के सिरसागंज थाना क्षेत के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाबा की शाला के पास हुआ। जहां बुधवार की तड़के एक अनियंत्रित कार हाइवे पर खड़े ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

ये भी पढ़ें..‘गणपथ’ की शूटिंग के दौरान टाइगर श्राॅफ को लगी चोट, फोटो शेयर कर कही यह बात

घटना से हाइवे पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय राहगीरों द्वारा घटना की जानकारी थाना पुलिस को दी गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के जरिये गाड़ी में फंसे सभी लोंगो को बाहर निकालकर मेडिकल कालेज भिजवाया। जहां चिकित्सक ने कार सवार दो महिला व एक पुरुष को मृत घोषित कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया है। मृतकों की समाचार लिखे जाने तक शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

पुलिस ने उस ट्रक को भी कब्जे में ले लिया है, जिससे टकराने के बाद यह हादसा हुआ है। इस सम्बन्ध में सीओ सिरसागंज का कहना एक बैगनार कार हाइवे पर खड़े से टकरा गई है। हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। सभी कानपुर के रहने वाले है। घटना से मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया गया है। उनके आने पर वह जो तहरीर देंगे उसी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)