इंडियानाः संयुक्त राज्य अमेरिका में गोलीबारी (America Firing) की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच इंडियाना प्रांत में ग्रीनवुड के पार्क मॉल में रविवार शाम हुई फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई। यहां पहुंचे एक बंदूकधारी व्यक्ति ने मॉल के फूड कोर्ट में अंधाधुंध फायरिंग कर तीन लोगों की हत्या कर दी। इस दौरान एक नागरिक ने उस पर गोली चला दी, जिससे वह मौके पर ढेर हो गया।
ये भी पढ़ें..Presidential Election: राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज होंगे मतदान, इस दिन आएंगे नतीजे
ग्रीनवुड के मेयर मार्क डब्ल्यू मायर्स ने इस खौफनाक घटना की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। मेयर मार्क मायर्स के मुताबिक, मृतकों में संदिग्ध शूटर भी शामिल है। बंदूकधारी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी। मेयर मार्क मायर्स ने ट्वीट किया, ‘यह त्रासदी हमारे समुदाय को अंदर तक नुकसान पहुंचाती है। कृपया पीड़ितों और मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करें। ’ग्रीनवुड पुलिस प्रमुख जिम इसान के मुताबिक कुल मिलाकर चार लोग मारे गए हैं। जबकि दो लोग घायल हुए हैं।
चार साल में 277 लोगों ने गंवाई जान
गौरतलब है कि यहां पिछले चार साल में 277 लोग अंधाधुंध गोलीबारी (America Firing) में अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में पिछले 24 घंटे में गोलीबारी की 2 घटनाएं हुईं। रविवार को ओहियो में मास शूटिंग में 9 लोगों की मौत हुई और हमलावर भी मारा गया। इससे पहले शनिवार को टेक्सास के अल पासो स्थित वॉलमार्ट स्टोर में हुई, इसमें 20 नागरिकों की मौत हुई थी। वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका में बंदूक हिंसा की बढ़ती खौफनाक घटनाओं को देखते हुए राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि बच्चों और परिवारों की सुरक्षा के लिए अमेरिका को हमले के हथियारों पर प्रतिबंध लगाने या उन्हें खरीदने के लिए उम्र 18 से बढ़ाकर 21 करने की आवश्यकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)