प्रदेश छत्तीसगढ़ फीचर्ड

लालबाग मैदान में लगेंगी पटाखे की दुकानें, दुकानदारों को मानने होंगे ये नियम

pataka- firecrackers

जगदलपुर: दीपावली को लेकर बाजारों में तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। धनतेरस व पटाखों की बिक्री के लिए भी दुकानदारों ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। दीपावली पर पटाखों की बिक्री के लिए जगदलपुर प्रशासन ने स्थान का चयन कर लिया है। दीपावली में पटाखा विक्रय के लिए शहर के लालबाग मैदान में दुकानें लगेंगी।

दुकानों का आवंटन नीलामी से होगा या लॉटरी सिस्टम से इसको लेकर अब तक संशय बना हुआ है। पिछले वर्ष 33 दुकानों का आवंटन लॉटरी पद्धति से किया गया था। प्रति वर्ष पटाखे की दुकान लगाने के लिए 35-40 लाइसेंसी विक्रेताओं द्वारा आवेदन जमा किया जाता है।

ये भी पढ़ें..दहशत बनाने को नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी...

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक दुकानदार को 25 किग्रा तक पटाखा रखने के लिए अनुमति होगी। इससे ज्यादा मात्रा रखने पर कार्रवाई की जाएगी। बिना लाइसेंस के कोई भी व्यापारी पटाखे बेचते मिला तो कार्रवाई होगी। पटाखा दुकान लगाने वाले सभी लाइसेंसी दुकानदारों को निगम द्वारा पहले से विस्फोटक अधिनियम अंतर्गत पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। पटाखा दुकानों के आवंटन से निगम इस वर्ष 04 लाख से अधिक की आय प्राप्त होने का अनुमान है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…