मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले मे एक चौंकाने वाली घटना समाने आई है। यहां राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या को लेकर मेरठ में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश की गई। सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मैनापुट्ठी में पिता-पुत्र ने कैन्यालाल हत्याकांड को लेकर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें..1 जुलाई से व्यवसायिक वाहनों के बकाए टैक्स में लगे जुर्माने पर मिलेगी छूट
बता दें कि उदयपुर में हुए नृशंस हत्याकांड की जहां पूरे देश में निंदा हो रही है, वहीं मेरठ में शर्मनाक घटना अंजाम दी गई। बुधवार शाम सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव मैनापुट्ठी निवासी मंजूर और उसके बेटे शहजाद ने हत्यारोपियों के पक्ष में आतिशबाजी की गई। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पीआरवी 112 पर कॉल कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पिता-पुत्र को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (देहात) केशव कुमार ने बताया कि पुलिस को पीआरवी 112 पर सूचना प्राप्त हुई। तत्काल सूचना पर पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया व जले और बिना जले पटाखे भी बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की 153 ए (धार्मिक भावनाओं को भड़काने) तहत प्राथमिक दर्ज कराई गई है।
मंगलवार को कन्हैयालाल की कर दी गई थी हत्या
बता दें कि मंगलवार को उदयपुर की भीड़-भाड़ वाली सड़क से दिनदहाड़े की गई एक भीषण हत्या ने लेक सिटी में तनाव पैदा कर दिया है। हत्यारों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें पीड़ित को सोशल मीडिया पोस्ट डालने के लिए सबक सिखाने का दावा किया गया था। फिलहाल पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा तीन अन्य को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
पकड़े गए आरोपी में गौस मोहम्मद का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है। गौस मोहम्मद ने आतंकी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गया था और स्लीपर सेल के तौर पर भारत में रह रहा था। वह अलग-अलग नंबरों के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर के संपर्क में था। गौस मोहम्मद 2014 में पाकिस्तान गया था और उसने कराची में 45 दिन की ट्रेनिंग ली थी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)