नई दिल्लीः दिल्ली के चांदनी चौक चौक मेट्रो स्टेशन के पास देर रात एक कपड़े के गोदाम में भीषण आग लग गई। हालांकि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग को रात 11 बजे घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर आग बुझाने के लिए पहुंचीं। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि दुकान में कपड़ों के कारण आग फैल गई।
ये भी पढ़ें..Cyrus Mistry Death: मुंबई के जेजे अस्पताल में होगा साइरस मिस्त्री के शव का पोस्टमार्टम, हादसे की हो रही जांच
अधिकारी ने कहा, "हमारा ऑपरेशन पिछले सात घंटों से जारी है। हमने आग पर काबू पाने लिया हैं। यह 4 मंजिला इमारत है एक बार पूरी तरह से आग बुझ जाने के बाद ही हम इस पर टिप्पणी कर सकते हैं कि यह कैसे हुआ।" इस बीच स्थानीय पुलिस भी दमकल अधिकारियों की मदद के लिए मौके पर पहुंची। स्थानीय पुलिस ने लोगों को घटनास्थल से दूर रहने की सलाह दी।
घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग इधर से उधर भागने लगे। आग इतनी भयानक थी कि आसापास के लोगों में दहशत का माहौल हो गया। अंदर फंसे कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि इससे पहले रविवार रात को भी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में आग लग गई थी। इसपर थोड़े समय बाद काबू पा लिया गया था। पिछले 24 घंटे के अंदर ही यह दिल्ली में आग लगने की दूसरी घटना है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)