ऋषिकेश: जनपद पौड़ी गढ़वाल के जंगलों में लगी आग को बुझाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। वहीं वायुसेना के हेलीकॉप्टरों के माध्यम से वन विभाग, राजस्व विभाग और फायर की संयुक्त टीम ने हेलीकॉप्टर से अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आस-पास के प्रभावित क्षेत्रों में आग बुझाने का कार्य किया।
आग बुझाने की कोशिश जारी
बता दें, जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव के प्रयासों से वायुसेना के हेलीकॉप्टर के माध्यम से लगातार जंगलों में लगी आग बुझाने का कार्य किया जा रहा है। वहीं वन विभाग, राजस्व, फायर टीम भी दूसरे जगहों पर लगातार आग बुझाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें-Weather Update: भीषण गर्मी से धधक रहे शहर, IMD ने बताया अभी नहीं मिलेगी राहत
बता दें, बुधवार को तीसरे दिन वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा पौड़ी विकासखंड के अदवाणी और विकासखंड खिर्सू के चोरकंडी जंगल में लगी आग को बुझाई जा रही है। हेलीकॉप्टर ने अलकनंदा नदी से बांबी बैकेट में एक राउंड में पांच हजार लीटर पानी भरकर जंगलों और आसपास के प्रभावित क्षेत्रों में आग बुझाने का कार्य किया गया। बता दें, आज दोपहर 12:30 बजे तक हेलीकॉप्टर से पांच राउंड में 25 हजार लीटर पानी से जंगलों में लगी आग को बुझाई गयी और अभी भी आग बुझाने की कार्रवाई लगातार जारी है।