कानपुरः औद्योगिक नगरी में बुधवार को दाल मिल और अंग्रेजी शराब की दुकान लगने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सक्रिय हुए फायर ब्रिगेड कर्मियों ने दोनों स्थानों पर अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया है। हालांकि, इस दौरान किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। आग से नष्ट हुई संपत्ति के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
फायर ब्रिगेड की जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह फजलगंज थाना क्षेत्र स्थित एस.एस.इंडस्ट्री दाल मिल में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगने की खबर मिलते ही फजलगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी दो दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और एक घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। आग कैसे लगी और कितनी संपत्ति नष्ट हुई, इसकी जांच की जा रही है।
जांच में जुटी टीम
इसी तरह नौबस्ता थाना क्षेत्र स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में बुधवार को भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर फायर स्टेशन किदवई नगर, फजलगंज और मीरपुर के कर्मी कुल तीन दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचे और एक घंटे से अधिक समय तक अथक परिश्रम करने के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ेंः-राज्यसभा से रिटायर हुए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, खड़गे ने लिखा भावुक पत्र
पुलिस उपायुक्त दक्षिण रवीन्द्र कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, इसकी जांच चल रही है। फिलहाल प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। लेकिन जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती, आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाएगा।