बिहार

लव-कुश रथ यात्रा में शामिल BJP के हवन कुंड में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Fire broke out in Havan Kund
बेगूसरायः बिहार के बेगुसराय में BJP की लव-कुश रथ यात्रा में शामिल हवन कुंड ट्रक में गुरुवार रात अचानक आग लग गई और देखते ही देखते ट्रक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। इस घटना में ट्रक का ड्राइवर भी घायल बताया जा रहा है। दरअसल, बीजेपी पूरे बिहार में लव-कुश रथ यात्रा निकाल रही है। यह यात्रा 2 जनवरी को पटना से शुरू हुई थी, जो राज्य के सभी जिलों से गुजरते हुए 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचनी थी। गुरुवार की देर रात रथयात्रा बेगुसराय पहुंची और सिंघौल के हर्ष गार्डन में विश्राम कर रही थी। देर रात रथयात्रा में शामिल हवन कुंड ले जा रहे ट्रक में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि ट्रक में आग हवन कुंड में छोड़ी गई आग के कारण लगी। आग लगने पर चालक ने उसे बुझाने का प्रयास किया, जिससे वह गंभीर रुप से झुलस गया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

बेगूसराय (सदर) के पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार ने शुक्रवार को बताया कि घटना की सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से हवन कुंड ट्रक पूरी तरह जल गया। सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की। घायल चालक को इलाज के लिए सिंघौल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)