फीचर्ड दिल्ली

दिल्ली पुलिस के मालखाने में लगी भीषण आग, 300 से ज्यादा वाहन जलकर खाक

fire-delhi-police-warehouse
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली (Delhi) के वजीराबाद इलाके में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल (पीटीएस) के मालखाने में भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि करीब 300 वाहन जलकर खाक हो गए। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

300 से ज्यादा वाहन जलकर खाक

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि देर रात 12:35 बजे पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के पीछे मालखाने में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद छह दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिए लगाया गया। रात 2:30 बजे तक आग पर काबू पाया गया। आग में बड़ी संख्या में वाहन (लगभग 250 दोपहिया और 100 चार पहिया वाहन) जलकर खाक हो गए। सभी क्षतिग्रस्त वाहन बाहरी जिले में केस प्रॉपर्टी का हिस्सा हैं। अब वस वहां पर लोहे का कबाड़ ही बचा है। ये भी पढ़ें..Land for Job Scam : ED का लालू यादव और तेजस्वी को समन, नौकरी के बदले जमीन केस में होगी पूछताछ

आग की लपटे देख पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

बता दें कि आग की लपटे देखकर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया था। हालांकि राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है। इस भीषण अग्निकांड का सोनिया विहार पुलिस स्टेशन में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)