Air India: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने टाटा समूह की अगुवाई वाली एयरलाइन एयर इंडिया पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। उड़ान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर डीजीसीए ने यह कार्रवाई की है। विमान नियामक डीजीसीए ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि एयर इंडिया पर 80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें-कंजरडेरा में पकड़ी गई 5 हजार लीटर अवैध शराब, 12 पर केस दर्ज
डीजीसीए ने क्या कहा?
डीजीसीए के अनुसार, एयरलाइन ने चालक दल को पर्याप्त साप्ताहिक आराम और लंबी उड़ानों से पहले और बाद में पर्याप्त आराम देने में लापरवाही की। इसके बाद, नियामक ने एयरलाइन द्वारा उल्लंघनों के संबंध में 1 मार्च को एयर इंडिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। विमानन नियामक को इस नोटिस पर एयरलाइन का जवाब संतोषजनक नहीं लगा।
गौरतलब है कि इससे पहले डीजीसीए ने एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। उस दौरान एयरलाइंस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। दरअसल, 12 फरवरी को एयर इंडिया से यात्रा कर रहे एक 80 वर्षीय बुजुर्ग यात्री को व्हीलचेयर नहीं दी गई, जिसके कारण बुजुर्ग यात्री की मौत हो गई।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)